AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद में छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां देव प्रखंड के बालूगंज जाने वाली सड़क के बगल में कुएं में एक ई रिक्शा के गिर जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं ई-रिक्शा पर सवार 9 लोग घायल हो गए हैं। इन दोनों बच्चों का मुंडन संस्कार होना था। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, देव बालूगंज जाने वाली सड़क के बगल में कुएं में एक ई रिक्शा के गिर जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं ई-रिक्शा पर सवार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई रिक्शा से जा रहे परिवार को किसी बाइक सवार ने आगे से चकमा दे दिया था, जिसके कारण ई रिक्शा अनियंत्रित हो गयी और चालक सड़क के किनारे बने कुएं को नहीं देख पाया और वाहन समेत उसी में गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना को देखा और शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। इसके बाद रस्सी से बांधकर ई रिक्शा को बाहर निकल गया, जिसमें से 6 लोग घायल मिले और वहीं दो बच्चों की मौत हो गई थी।
इधर, दोनों बच्चों का मुंडन संस्कार होना था। मृतकों की पहचान आयुष चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 3 वर्ष और ज्योति कुमारी पिता विकास चौधरी उम्र 5 वर्ष के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। कुछ लोगों के कुएं में होने की सम्भावना पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।