ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?

बेबी केयर सेंटर में लगी आग : 6 नवजात झुलसे ; मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

बेबी केयर सेंटर में लगी आग : 6 नवजात झुलसे ; मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

26-May-2024 06:52 AM

Reported By:

DESK : राजधानी दिल्ली के विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में भीषण आग लग गई है। इस सेंटर में  कुल 11 नवजात भर्ती थे। अचानक लगी इस आग में छह नवजात बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। दमकल विभाग के अनुसार अन्य बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।


जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बचाव दल ने नवजात बच्चों को खिड़की के रास्ते से रेस्क्यू किया है। दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। हादसे के बाद सेंटर का संचालक और अन्य कर्मचारी फरार हो गए और अभिभावकों को भी कोई सूचना नहीं दी गई। मौके पर पुलिस इन बच्चों के अभिभावकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।


वहीं, इस मामले में जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि विगत शनिवार की रात 11:30 बजे बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। केयर सेंटर के भूतल से लोगों ने धुआं निकलते देखा था।


देखते ही देखते यह आग ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई। आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल व पुलिस ने केयर सेंटर के पीछे की तरफ से खिड़कियों को तोड़ा और नवजात बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला। जैसे-जैसे नवजात को वे निकालते गए, उन्हें दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Editor : Tejpratap