1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 May 2024 06:52:53 AM IST
- फ़ोटो
DESK : राजधानी दिल्ली के विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में भीषण आग लग गई है। इस सेंटर में कुल 11 नवजात भर्ती थे। अचानक लगी इस आग में छह नवजात बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। दमकल विभाग के अनुसार अन्य बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बचाव दल ने नवजात बच्चों को खिड़की के रास्ते से रेस्क्यू किया है। दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। हादसे के बाद सेंटर का संचालक और अन्य कर्मचारी फरार हो गए और अभिभावकों को भी कोई सूचना नहीं दी गई। मौके पर पुलिस इन बच्चों के अभिभावकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
वहीं, इस मामले में जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि विगत शनिवार की रात 11:30 बजे बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। केयर सेंटर के भूतल से लोगों ने धुआं निकलते देखा था।
देखते ही देखते यह आग ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई। आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल व पुलिस ने केयर सेंटर के पीछे की तरफ से खिड़कियों को तोड़ा और नवजात बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला। जैसे-जैसे नवजात को वे निकालते गए, उन्हें दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।