DESK : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज 28 साल बाद कोर्ट का फैसला आने जा रहा है. 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के आरोपियों के भाग्य का फैसला आज होगा.
हाईकोर्ट के पुराने परिसर में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र कुमार यादव सुबह दस बजे अपना फैसला सुनाएंगे. इस दौरान विशेष अदालत ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व कल्याण सिंह समेत सभी 32 अभियुक्तों को उपस्थित रहने को कहा है. लेकिन कोरोना के कारण उमा भारती समेत कुछ अभियुक्तों के हाजिर होने की संभावना नहीं है.
बता दें कि इस मामले में 49 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें से 17 की मौत हो चुकी है. बाल ठाकरे, आचार्य गिरिराज किशोर, विष्णु हरि डालमिया व विजयाराजे सिंधिया सहित कई लोगों की मौत हो गई है. इस केस की सुनवाई को देखते हुए पुराने हाईकोर्ट परिसर में फैसले के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.