बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बापू सभागार से बाहर निकलते ही कांच का दरवाजा टूटा

बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बापू सभागार से बाहर निकलते ही कांच का दरवाजा टूटा

PATNA: जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर पटना के बापू सभागार में आयोजित आरजेडी के कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए। कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव जब बापू सभागार से बाहर निकल रहे थे तभी कार्यकर्ताओं में मची अफरा-तफरी के बीच कांच का बड़ा दरवाजा टूट गया। इस दौरान वहां मौजूद कई लोग चोटिल हो गए।


दरअसल, पटना के बापू सभागार में शुक्रवार को RJD की तरफ से कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर निकलने लगे, तभी RJD कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।


डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जैसे ही बापू सभागार से बाहर निकले, तभी कांच का बड़ा दरवाजा टूट गया। इस घटना में वहां मौजूद कई लोग चोटिल हो गए। इस दौरान कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आईं। जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया हालांकि इस दौरान तेजस्वी बाल बाल बच गए।