1st Bihar Published by: Updated Fri, 14 Oct 2022 08:09:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान आज बाल-बाल बच गए। दरअसल, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान आज किसी काम से सचिवालय पहुंचे थे। इसी दौरान करीब आधे घंटे तक वे लिफ्ट में फंसे रहे। इसी बीच लिफ्ट अचानक फर्स्ट फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में किसी तरह से पूर्व मंत्री और उनके सहयोगियों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया।
पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान सचिवालय स्थिति शिक्षा विभाग के कार्यालय काम खत्म करने के बाद वे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान लिफ्ट में अचानक गड़बड़ी आ गई और करीबी आधे घंटे तक पूर्व मंत्री अपने सहयोगियों के साथ लिफ्ट में फंसे रहे। बाद में जब गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिश की जा रही थी, तो लिफ्ट अचानक पहली मंजिल से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा हालांकि इस घटना में पूर्व मंत्री समेत लिफ्ट पर सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।