1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 17 Jul 2019 11:08:17 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही नालंदा से जहां बीटेक के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक बीटेक की परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र ने यह कदम उठाया है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के सोह सराय थाना इलाके के मगध कॉलोनी की है. जहां छात्र के सुसाइड से इलाके में सनसनी फैल गई है. घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर उसने आत्महत्या की है. युवक का शव लटकते देखकर घर वालों की चीख निकल पड़ी. बताया जा रहा है कि छात्र कल ही दिल्ली से लौटकर अपने घर आया था. वह कल से ही डिप्रेशन में था. छात्र के कमरे से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है. ख़ुदकुशी से पहले तक वह तनाव में था. कल दिल्ली से लौटने पर उसने सामान्य तरीके से किसी से बातचीत नहीं की थी. बेटे को खोने के बाद माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. खबर मिलते ही सोह सराय पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस छात्र के परिजनों से पूछताछ कर रही है. सोह सराय थानाध्यक्ष के अनुसार छात्र फेल होने से तनाव में था. एग्जाम पास नहीं कर पाने से ही उसने यह कदम उठाया है. नालंदा से राज की रिपोर्ट