PATNA : बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 23 मार्च से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे. इसे मिथिला विवि के वेबसाइट पर ही जारी किया जायेगा. इस परीक्षा में लगभग 14855 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. B.Ed. में नामांकन के लिए 29 मार्च को परीक्षा ली जाएगी. प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 15 से अधिक केंद्र बनाए जायेंगे.
बीएड में नामांकन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया जायेगा. 20 से 22 अप्रैल तक फस्र्ट राउंड की काउंसिलिंग शुरू की जाएगी. 25 अप्रैल को अभ्यर्थियों की पहली सूची जारी की जाएगी. 26 से 28 अप्रैल तक नामांकन के लिए फी जमा कर सकेंगे. 12 से 14 मई तक सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग की जाएगी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध 58 कॉलेजों में लगभग 6000 स्टूडेंट्स के लिए सीट है. बता दें कि इसबार बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल सेंटर बनाया गया है.
27 मई को अभ्यर्थियों को अलॉटेड कॉलेजों की सूची निकाली जाएगी. इसके साथ ही एक से तीन जून तक थर्ड राउंड के नामांकन लिए काउंसिलिंग होगी. साथ ही पांच जून को इन अभ्यर्थियों के लिए सूची जारी की जाएगी. अभ्यर्थी इन तीन राउंड की काउंसिलिंग के दौरान नामांकन नहीं ले सके तो उनके लिए स्पॉट काउंसिलिंग की भी व्यवस्था 15 जून को की गई है. बीएड के लिए कक्षाओं का संचालन एक जुलाई से शुरू होगा.