अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोधाभासी बताया, पुनर्विचार की मांग

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोधाभासी बताया, पुनर्विचार की मांग

DELHI : अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विरोधाभासी बताया है। बोर्ड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कॉल फैसले के कई बिंदुओं को विरोधाभासी बताया गया है। 


मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार की जरूरत बताई है। बोर्ड के तरफ से कहा गया है कि हम फैसले पर पुनर्विचार की मांग करेंगे। जफरयाब जिलानी ने कहा है कि वह फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन कुछ बिंदुओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला विरोधाभासी है।

जिलानी ने कहा है कि कोर्ट की तरफ से फैसले की पूरी कॉपी मिलने के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आगे की रणनीति तय करेगा। हालांकि इस फैसले को विरोधाभासी बताने के बावजूद गिलास जिलानी ने कोर्ट का सम्मान करने की बात कही है।