ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने IAS अधिकारी को दिया 'निदेशक' का प्रभार....रेखा कुमारी का खत्म हो गया कार्यकाल Bihar Land Survey: कैसे होगा भूमि का सर्वे..? सर्वेक्षण वाली नौकरी छोड़कर भाग रहे अमीन... दो दिनों में पटना समेत अन्य जिलों के 50 सर्वेक्षण कर्मियों को मिला एनओसी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को लेकर शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान...JDU विधायक आगे आए जामताड़ा बने सहरसा में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार munger crime news: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार jehanabad news: दसवीं के छात्र पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में PMCH रेफर siwan news: कपड़ा सुखाने गई लड़की को बंदर ने छत से दिया धक्का, इलाज के दौरान मौत ICC T20I Team 2024 : रोहित शर्मा बने ICC की टी20 टीम के कप्तान, बुमराह के साथ इन प्लेयर को भी मिली जगह विदेशी मेम को भाया MP का छोरा, युवक के हाथ से बना खाना खाकर दिल दे बैठी पोलैंड की पॉलिना, हिन्दू रिति-रिवाज से दोनों ने की शादी Corrupt Officers: जो पकड़े जा रहे वो 'भ्रष्ट' बाकी..? एक और DEO पर 'माल कमा' पटना से लेकर बाहर तक संपत्ति अर्जन की खूब हुई थी चर्चा, जानें...

अयोध्या में जलाई गई गुजरात की 108 फीट लंबी अगरबत्ती, डेढ़ महीने तक बिखेरेगी खुशबू

अयोध्या में जलाई गई गुजरात की 108 फीट लंबी अगरबत्ती, डेढ़ महीने तक बिखेरेगी खुशबू

16-Jan-2024 03:02 PM

DESK: पूरे देश के लोगों को जिस शुभ समय का इंतजार था वह काफी करीब है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लोकर आज से ही सभी अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। आज से शुरू होकर ये अनुष्ठान अगले 6 दिनों तक चलेंगे और भगवान का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा।


22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। इस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होगा। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। मंगलवार को महंत नृत्यगोपाल दास की उपस्थिति में एक खास तरह की अगरबत्ती जलाई गयी। 108 फीट लंबी और 3.5 फीट गोलाई वाले इस अगरबत्ती को गुजरात के रामभक्तों ने खास तौर पर बनाया है। यह अगरबत्ती करीब डेढ़ महीने तक अपनी खुशबू बिखेरेगी। इस अगरबत्ती को गुजरात में पांच तत्वों को मिलाकर हर्बल तरीके से बनाया गया है। जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचाएगी। 


खास तरह के अगरबत्ती को बनाने वाले गुजरात के बड़ोदरा निवासी विहा भरवाड ने बताया कि 376 किलो गुग्गुल, 376 किलो नारियल के गोले, 190 किलो घी, 1,470 किलोग्राम गाय का गोबर, 420 किलो जड़ी-बूटियों को मिलाकर अगरबत्ती तैयार किया गया है। गुजरात से अयोध्या राम मंदिर लाने के लिए खास तरह के वाहन का इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि कि इस अगरबत्ती की ऊंचाई दिल्ली के कुतुब मीनार की आधी है। 


जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी यानी कल राम लला अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे। 18 जनवरी को भगवान स्वयं गर्भगृह में प्रवेश करेंगे और 22 जनवरी को उनकी प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले आज प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन अनुष्ठान किया जाएगा। अयोध्या के सरयू तट पर विष्णु पूजा और गौ दान का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।


17 जनवरी को रामलला की मूर्ति नए मंदिर के परिसर में प्रवेश कराया जाएगा जबकि 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा। वहीं 19 जनवरी की सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम को धान्याधिवास होगा। 20 जनवरी की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास और शाम को पुष्पाधिवास और 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास होगा।


इसके बाद आखिर में 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं को पूरा कराने के लिए 121 आचार्य मौजूद रहेंगे। श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे जबकि काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे। 22 जनवरी को मंदिर के 'गर्भ गृह' में पीएम मोदी, मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, यूपी के राज्यपाल और मंदिर के सभी ट्रस्टी मौजूद रहेंगे।