1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Nov 2019 08:10:28 AM IST
- फ़ोटो
LUCKNOW: अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मुस्लिम पक्षकारों ने रिव्यू पिटिशन दाखिल करने का फैसला लिया है.
लखनऊ के इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम नदवातुल उलेमा में हुई बैठक में रिव्यू पिटिशन दाखिल करने का फैसला लिया गया.
खबर के मुताबिक बताई जा रही है कि यहां एक अनौपचारिक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें मुस्लिम पक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल हुए, इस बैठक में सभी ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिव्यू पिटिशन दाखिल करने पर अपनी सहमती दी है.
खबर के मुताबिक इस बैठक में जफरयाब जिलानी भी शरीक हुए. वहीं आज अयोध्या मामले को लेकर ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड की भी बैठक बुलाई गई है. वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड और इकबाल अंसासी आज होने वाली बैठक में भाग नहीं लेगें.