PATNA : अवधेश नारायण सिंह ने फिर से बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति का पदभार संभाल लिया है। पूर्व कार्यकारी सभापति हारुण रशीद ने उन्हें खुद ले जाकर कुर्सी पर बैठाया है। उन्होनें अवधेश नारायण सिंह को बधाई दी है।
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में अवधेश नारायण सिंह को कार्यकारी सभापति बनाने पर सहमति बनी थी। बाद में राजभवन को इस बाबत प्रस्ताव भी भेज दिया गया। इस प्रस्ताव पर स्वीकृति देश शाम राजभवन द्वारा दे दी गई थी।
अवधेश नारायण सिंह पहले भी लगभग पांच सालों तक विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह 18 मार्च 1993 से वे लगातार विधान परिषद के सदस्य हैं। बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष रह चुके अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद में 17 अगस्त, 2002 से 17 मार्च 2005 तक विरोधी दल के मुख्य सचेतक रहे।