अवैध वसूली के चक्कर में पुलिस भूल गई अपनी सीमा, आरा से रोहतास पहुंचे दारोगा समेत 4 गिरफ्तार

अवैध वसूली के चक्कर में पुलिस भूल गई अपनी सीमा, आरा से रोहतास पहुंचे दारोगा समेत 4 गिरफ्तार

ARA :  अवैध वसूली के करने वाले दारोगा समेत 4 पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गया. भोजपुर के हसन बाजार थाने की पुलिस को रोहतास के सीमा में जाकर अवैध वसूली करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब पुलिस वाले खुद ही गिरफ्तार हो गए. 

बताया जाता है कि रोहतास तथा भोजपुर जिला के सीमावर्ती इलाके में मोहिनी के पास बालू की ओवरलोडिंगको रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाया गया है. इसी चेक पोस्ट के पास भोजपुर के हसन बाजार थाने की पुलिस ट्रकों से अवैध वसूली कर रही थी. 

अवैध वसूली के दौरान पुलिस को यह पता ही नहीं चला की वह पैसे वसूलते-वसूलते भोजपुर से रोहतास के सीमा के अंदर आ गए हैं. जिसके बाद रोहतास पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए  दारोगा समेत चार पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए पुलिसवालों के पास  से वसूली के रुपये भी बरामद किए गए हैं. जिसके बाद पांचों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

गिरफ्तार पुलिस वालों में दारोगा रामा उरांव, चालक आशीष कुमार, होमगार्ड अदालत राय, हरिशंकर और रधुवर शामिल हैं. सभी हसन बाजार ओपी में पोस्टेड थे और मंगलवार की रात अवैध वसूली करते करते रोहतास की सीमा में प्रवेश कर गए. सभी के खिलाफ बिक्रमगंज के इंस्पेक्टर के बयान पर हसनबाजार ओपी में ही मामला दर्ज कराया गया है.