ऑटो चोरी कर भाग रहे दो चोर धराए, लोगो ने जमकर पीटा

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 22 Jun 2022 12:10:54 PM IST

ऑटो चोरी कर भाग रहे दो चोर धराए, लोगो ने जमकर पीटा

- फ़ोटो

VAISHALI: वैशाली जिले के महनार बाजार से ऑटो चोरी कर भाग रहे दो चोरों को लोगो ने खदेड़ कर पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद पहुंची महनार थाने की पुलिस ने चोरों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। घटना को लेकर ऑटो चालक रमेश पासवान के अनुसार वह हाजीपुर से पैसेंजर लेकर महनार आया था। 



पैसेंजर को महनार बाजार में खाली के बाद ऑटो चालक रमेश ऑटो को महनार बाजार नगर परिषद कार्यालय के समीप सड़क साइड खड़ा कर टॉयलेट चला गया। इसी दौरान मौका पाते ही चोरों ने ऑटो को लेकर भागने की कोशिश की। ऑटो चोरी होते देख रमेश पासवान शोर मचाते हुए चोरों का पीछा करने लगा, जिसके बाद चोरों को महनार स्टेशन रोड प्रखंड कार्यालय के पास पकड़ लिया गया और जमकर पिटाई कर दी।



गुस्साए लोगो ने चोरों को पिटाई के बाद पुलिस के पहुंचने तक चोरों को ऑटो में बांधकर रखा। सूचना के बाद पंहुची महनार थाने की पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने के आई। फिलहाल आगे की कारवाई की जाएगी।