Mauni Amavasya: महाकुंभ 2025, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ की आस्था की डुबकी पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, जूनियर इंजीनियर के पद के योग्य नहीं B-TECH डिग्रीधारी पटना मेयर के बेटे के लूट का खेल उजागर: त्रस्त नगर आयुक्त ने सरकार से लगाई गुहार, BJP नेता हैं मेयर पुत्र उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंच रही शराब की खेप: बिहटा में 25 लाख की शराब बरामद, पटनासिटी में एम्बुलेंस से वाइन जब्त मौनी अमावस्या को लेकर हाजीपुर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, RPF ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था Big action of STF: उत्तराखंड और बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय सोना लुटेरा राहुल को हरियाणा से दबोचा Arrah Crime News: आरा में मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या, मुखिया और उनके दो बेटों पर मर्डर का आरोप 7 साल बेमिसाल: Real Estate कंपनी हर्षदेव टेक ने मनाई अपनी सातवीं वर्षगांठ, CMD नागभूषण तिवारी रहे मौजूद बख्शीश मांगने पर पिटाई से गुस्साएं किन्नरों ने थाने का किया घेराव, पुलिस कर्मियों को खदेड़ा, CCTV फुटेज आया सामने Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, ICC का यह बड़ा सम्मान पाने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज
07-Nov-2024 05:44 PM
By HARERAM DAS
DESK: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा देश के साथ-साथ विदेशों में भी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। महापर्व का आज तीसरा दिन है। डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य आस्ट्रेलिया में भी छठव्रतियों ने दिया और छठ घाट पर पूजा अर्चना की।
लोक आस्था का महापर्व छठ की धूम देश में ही नहीं विदेशों में भी मची हुई है। बिहार के बेगूसराय सहित कई जिले के लोग ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। लोक आस्था का महापर्व बड़ी श्रद्धापूर्वक से विदेश के ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में छठ पूजा मना रहे हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं देश में नहीं विदेशों में छठ पूजा की धूम देखी जा रही है। किस तरह से छठ पूजा के अवसर पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। नीरज दास ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जहां भारत के 16 छठ वर्ती हैं । जो बिहार के पटना बेगूसराय, मधुबनी, सुपौल सासाराम, दरभंगा जिला सहित विभिन्न जिलों से हैं ।
लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। बिहार में खास तौर पर इस पर्व को मनाते हैं। छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व करने वाले व्रतियों ने पटना के छठ घाटों पर डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में व्रती और श्रद्धालु गंगा घाटों पर नजर आए। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। छठव्रतियों ने आस्था और विश्वास के साथ सूर्यदेव को नमन कर अर्घ्य अर्पित किया।
लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। पहले दिन नहाय खाय और दूसरे दिन खरना पूजा के साथ छठव्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास किया। आज तीसरे दिन शाम में डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। अस्ताचलगामी सूर्य और अर्घ्य देने के बाद शुक्रवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा और पारण के साथ ही महापर्व छठ का समापन होगा।