BJP सांसद ने शराबबंदी को लेकर अपने ही सरकार को घेरा, कहा- मेरे क्षेत्र के कई जगहों पर हो रही है शराब की बिक्री

BJP सांसद ने शराबबंदी को लेकर अपने ही सरकार को घेरा, कहा- मेरे क्षेत्र के कई जगहों पर हो रही है शराब की बिक्री

AURNAGABAD:   एक बार फिर से एक बीजेपी के सांसद ने अपने ही सरकार के शराबबंदी कानून को सवाल उठाया है. औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मेरे क्षेत्र में शऱाब की कई जगहों पर बिक्री हो रही है. 

सांसद ने कहा कि शराबबंदी कानून सिर्फ पुलिस की अवैध कमाई का एक जरिया है. अकेले रफीगंज में कई स्थानों पर खुलेआम शराब बेचीं जा रही है. मगर पुलिस की निगाह वहां नहीं पहुंचती है. क्योंकि शराब के धंधेबाज़ों की तरफ से उन्हें अच्छा ख़ासा नज़राना मिलता है. उन्होंने एसपी को जानकारी दिए जाने की भी बात कही मगर कोई कार्रवाई आज तक नहीं होने की जानकारी भी उन्होंने दी.



रफीगंज पुलिस द्वारा एक पार्टी कार्यकर्ता पर शराब पीने तथा सड़क जाम करने का आरोप लगाकर उसकी बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी गयी थी. जिसके बाद पार्टी की तरफ से थाना के समक्ष एक धरना का आयोजन किया गया था. जिसमे सांसद भी शामिल हुए थे.