औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 10 Aug 2019 08:03:01 AM IST

औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

- फ़ोटो

AURANGABAD: औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुटुम्बा थाना इलाके के 3 हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सलियों की पहचान राजू, शिवनंदन और कमलेश यादव के रुप में की गई है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि कुटुम्बा थाना क्षेत्र के संडा में पुलिस के साथ पिछले दिनों हुए मुठभेड़ के मामले में इनकी गिरफ्तारी की गयी है. एसपी ने बताया कि इनमे से दो नक्सली शिवनंदन और कमलेश एक सिविलियन की तरह रहते है. जब किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना होता है तब ये अपनी कमान संभाल लेते हैं. तीनों की गिरफ्तारी से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है और पुलिस के लिए यह एक अच्छी उपलब्धि है. औरंगाबाद से आकाश की रिपोर्ट