1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Apr 2022 06:17:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के डीजीपी एसके सिंघल आज औचक निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान डीजीपी दीघा थाना पहुंच गये। थाने पर डीजीपी साहब को अचानक आने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बता दें कि बिहार में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी लगातार थानों का निरीक्षण करते नज़र आ रहे है। ताजा मामला दीघा थाने का है जहां डीजीपी एसके सिंघल औचक निरीक्षण के पहुंच गये।
थाना परिसर में डीजीपी की गाड़ी घुसते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी डीजीपी एसके सिंघल औचक निरीक्षण के लिए गांधी मैदान थाने पहुंचे थे। गांधी मैदान थाना में स्टेशन डायरी और क्राइम कंट्रोल में फिसड्डी पाए जाने पर डीजीपी ने तत्काल थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया था।