ATM को लेकर होने वाला है बड़ा बदलाव, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए RBI ये कदम उठा रही

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jan 2020 07:45:23 AM IST

ATM को लेकर होने वाला है बड़ा बदलाव, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए RBI ये कदम उठा रही

- फ़ोटो

MUMBAI : रिजर्व बैंक ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड में बढ़ते फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए बड़े बदलाव करने का फैसला किया है। आरबीआई की तरफ से किया जा रहा है बदलाव मार्च 2020 से लागू हो जाएगा। अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को उनके एटीएम कार्ड पर 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगाने की सुविधा दी जाएगी। 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मार्च महीने से वाईफाई कार्ड को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है। अब कोई भी बैंक वाईफाई आधारित कॉन्टैक्टलेस कार्ड जारी नहीं करेगा। केवल पिन आधारित कार्ड की जारी किए जाएंगे। साथ ही साथ उपभोक्ता हर तरह के ट्रांजेक्शन के लिए अपनी मैक्सिमम लिमिट तय कर पाएंगे। मोबाइल एप, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम ट्रांजैक्शन और आईवीआर के तहत लेनदेन की सीमा तय करने का अधिकार उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 


देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए आरबीआई ने यह जरूरी बदलाव करने का फैसला किया है। 16 मार्च 2020 के बाद जारी किए जाने वाले सभी एटीएम कार्ड में फीचर से लैस होंगे।