ATM कैश वैन लूटकांड और हत्या मामले का खुलासा, 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

ATM कैश वैन लूटकांड और हत्या मामले का खुलासा, 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे


SUPAUL: ATM कैश वैन लूटकांड और हत्या मामले का खुलासा सुपौल पुलिस ने किया है। पुलिस ने मधेपुरा से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 01 फरवरी को सुपौल में हुए एटीएम कैश वैन लूटकांड और 4 फरवरी को पीपरा में व्यवसायी से लूट और हत्या मामले में शामिल 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

सुपौल के जदिया बाजार में सरेआम गार्ड को गोली मारकर 45 लाख रुपये लूटा गया था। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों को मधेपुरा से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अब तक ना तो लूटी गई राशि बरामद हो पाई और ना ही इस गिरोह का मुख्य सरगना ही अब तब गिरफ्त में आया है।  4 फरवरी को इसी गिरोह ने पीपरा के महेशपुर में दुकान लूटने के प्रयास में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसमें दुकानदार,उसके दो बेटे और स्टाफ को गोली लगी थी। जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। इस घटना के बाद लगातार छापेमारी की गई और इन अपराधियों को मधेपुरा से धड़ दबोचा गया।