ब्रेकिंग न्यूज़

नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई

ATM CARD FRAUD का खुलासा, मशीन में फेवीक्विक डाल चिपकाते थे कार्ड, दो फ्रॉड गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

ATM CARD FRAUD का खुलासा, मशीन में फेवीक्विक डाल चिपकाते थे कार्ड, दो फ्रॉड गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

04-Aug-2023 08:36 AM

Reported By: Vikramjeet

VAISHALI: वैशाली सदर थाना के रामाशीष चौक स्थित SBI एटीएम से फ्रॉड करने वालें दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान दोनों युवक मौके से फरार हो गये। इधर घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक गया जिले के शकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार और नवादा जिला का पिंकू कुमार बताया जाता है। ये एटीएम मशीन में फेवीक्विक डालकर कार्ड को चिपकाते थे फिर बाद में उसे निकालकर अकाउंट खाली कर देते थे। पुलिस ने दो फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मास्टर माइंड मौके से फरार हो गया है। 


दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि मौके से धनंजय कुमार और राजेश कुमार फरार हो गया। दोनों युवक पूरे घटना का मास्टरमाइंड था। एक लाख फ्रॉड करने पर कार चालक पिंकू को 5% कमीशन देता था। जबकि चंदन कुमार को 10% मिलता था। गिरफ्तार युवक ने बताया कि ATM मशीन में कार्ड डालने वाले जैक पर फेवीक्विक डाल देता था जिससे कार्ड चिपक जाती थी।


राजापाकर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी रूपेश कुमार और हाजीपुर निवासी मौसम कुमार रामाशीष चौक के पास आईडीबीआई एटीएम से 1 अगस्त एवं 2 अगस्त को रुपए निकालने गये थे। इसी दौरान एटीएम में कार्ड फंस गया और उसके अकाउंट से रुपए निकल गये। मौसम कुमार के एक्सिस बैंक एटीएम से तीन बार में ₹23000 जबकि रूपेश कुमार के एटीएम कार्ड से 70 हजार सात सौ रुपए निकाले। जिसमें 45000 रुपए अमित हार्डवेयर पटना को ट्रांसफर किया गया जबकि दस दस हजार पांच बार करके एटीएम से निकाला गया। 


रुपेश के साथी विकास ने बताया कि हम लोग 1 अगस्त की सुबह आईडीबीआई बैंक के एटीएम रामाशीष चौक के निकट रुपए निकालने गए थे। इसी दौरान एटीएम फंस गया। वहां गार्ड मौजूद नहीं था बाहर खड़ा एक आदमी ने बताया कि अंदर गार्ड का नंबर लिखा है जब गार्ड से संपर्क किया तो गार्ड में बताया कि हम छुट्टी पर है। स्टेशन के निकट एटीएम के गार्ड से संपर्क करें। स्टेशन के निकट को एटीएम नहीं था जब वापस लौटे तो मशीन में कार्ड नहीं था और रुपए अकाउंट से निकल चुका था। 


मामले की शिकायत करने सदर थाना गए तो वहां बताया कि साइबर थाना जाइए। साइबर थाना में बोला गया कि यहां ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाता है। 3 दिन तक इधर-उधर भटकने के बाद गुरुवार की शाम सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। इसी दौरान दूसरे युवक से थाने पर भेंट हुई। दोनों युवक ने एटीएम के पास अपना जाल बिछाकर फ्रॉड करते गुरुवार की देर शाम दो युवक को पकड़ लिया। दोनों युवक के पास से कई एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।


क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

इस संबंध में औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा ATM फ्रॉड करने की सूचना मिली थी। घटना की सुचना पर पुलिस टीम को भेजकर दो युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से कई ATM कार्ड और फेवीक्विक बरामद किया गया है। फिलहाल दोनों से पुछताछ की जा रही है।

Editor : Jitendra Vidyarthi