DESK : अटारी बॉर्डर के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया है. गुरुवार की सुबह बीएसएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों दहशतगर्दों के मार गिराए जाने की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात अमृतसर के अटारी सरहद के नजदीक कोहरे की आड़ में दो घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. तभी बीएसएफ ने ने चेतावनी दी पर घुसपैठिए ने फायरिंग शुरू कर दी,जिसके जवाब में सेना को भी गोली चलानी पड़ी. और बीएसएफ ने दोनों को मार गिराया.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात जब सीमा सुरक्षा बल के जवान अटारी बॉर्डर पर मुस्तैदी से पहरा दे रहे थे, उसी वक्त उन्हें सरहद के पार से कुछ हलचल दिखाई दी. कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने देखा कि कुछ आतंकी सरहद पारकर भारत में दाखिल होने के फिराक में हैं. पहले तो बीएसएफ के जवानों ने उन सभी लोगों को वापस जाने की चेतावनी दी लेकिन घुसपैठिए नहीं माने और आगे बढ़ते चले गए.