अटल घाट की सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिर पड़े PM मोदी, देखें VIDEO

अटल घाट की सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिर पड़े PM मोदी, देखें VIDEO

KANPUR: नौकायन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लौट रहे थे. इस दौरान अटल घाट पर लड़खड़ाकर वह गिर पड़े. पीएम के साथ चल रहे तुरंत एसपीजी के जवानों ने उनको संभाल लिया. इस घाट पर ही मोदी नौकायन कर रहे थे. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घटना के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि मंडलायुक्त सुधीर एम बोबड़े ने एसपीजी को बताया था कि एक सीढ़ी ऊंची हैं.


कानपुर में हो रही थी बैठक

कानपुर में राष्ट्रीय गंगा परिषद का पहली बैठक हो रही थी. इस बैठक में खुद पीएम मोदी शामिल हो रहे थे. पीएम के अलावे कई राज्यों के सीएम भी शामिल हो रहे थे. बैठक में नमामि गंगे परियोजनाके अगले चरण और नए एक्शन प्लान पर चर्चा हुई. इसके बाद मोदी ने परियोजना के असर का निरीक्षण करने के लिए अटल घाट पर नौकायन भी किया.


बैठक में शामिल नहीं हुई ममता

इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बुलाया गया था, लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और कई अधिकारी शामिल हुए.