केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर में भारी विरोध, नारेबाजी करने वाले युवक को मंत्री जी के समर्थकों ने पीट डाला

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर में भारी विरोध, नारेबाजी करने वाले युवक को मंत्री जी के समर्थकों ने पीट डाला

BUXAR: बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान एक युवक अचानक आया और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। इस दौरान बीजेपी की बैठक में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। अपने नेता अश्विनी चौबे के खिलाफ नारेबाजी होता देख मंत्रीजी के समर्थक आग-बबूला हो उठे। मंत्री के समर्थकों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। 


अश्विनी चौबे के समर्थकों ने युवक को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। युवक के विरोध और हंगामे का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जो खूब वायरल हो रहा है। वही अश्विनी चौबे के खिलाफ नारेबाजी करने वाले युवक का कहना था कि हम लोगों ने उन्हें सांसद बनाया। अश्विनी चौबे 9 साल में एक भी दिन उनका हाल-चाल जाने नहीं आए। इलाके में लोग कैसे है लोगों की क्या समस्या है यह जानना भी उन्होंने मुनासिब नहीं समझा। 


युवक का आरोप है कि क्या वो हमारे लिए एक दिन का समय नहीं निकाल सकते हैं? केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ नारेबाजी करने वाले शख्स की पहचान बक्सर के बरका राजपुर निवासी कमल नयन पांडेय के रूप में हुई है। कमल नयन का आरोप है कि अश्विनी चौबे जब से केंद्रीय मंत्री बने तब से एक बार भी यहां की जनता से मिलने नहीं आए हैं। जबकि यहां की जनता ने उन्हें जिताया और सांसद बनाकर दिल्ली भेजा। सांसद बनने ही वे जनता से किये गये वायदे भी भूल गये।