जांच के लिए सैंपल लेने के दौरान अस्पताल में ही चिल्लाने लगा कोरोना संदिग्ध, मचा हड़कंप

जांच के लिए सैंपल लेने के दौरान अस्पताल में ही चिल्लाने लगा कोरोना संदिग्ध, मचा हड़कंप

SARAN : मशरक पीएससी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जांच के लिए सैंपल लिये जाने के दौरान कोरोना संदिग्ध अस्पताल में ही चिल्लाने लगा. जिसके बाद अस्पताल में रहे सभी लोग भाग खड़े हुए और अस्पताल परिसर कुछ मिनटों में ही खाली हो गया. आनन-फानन में इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी को इसकी सूचना दी गई औऱ एंबुलेंस से उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. 

बताया जाता है कि डुमरसन सिउरी गांव का रहने वाला एक 35 साल का शख्स दो दिन पहले ही नासिक से अपने गांव आया था. उसे सर्दी-जुकाम और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जैसे ही उसने यह बात घरवालों को बताई, परिजन उसे मशरक पीएचसी में जांच के लिए भेज दिया. 

शख्स पीएचसी पहुंचा, जहां पीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका सैंपल लिया और इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी को देने लगे. तभी शख्स अस्पताल परिसर में ही चिल्लाने लगा. जिसे देख सभी लोग अस्पताल परिसर छोड़कर भाग खड़े हुए और कुछ ही मिनटों में पूरा अस्पताल परिसर खाली हो गया. सूचना मिलने के बाद कुछ ही घंटों में जिले से पहुंची एंबुलेंस से उसे छपरा भेज दिया गया. वहीं इतने देर तक अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा.