पटना के कुख्यात क्रिमिनल टकला को ASP लिपि सिंह ने दबोचा, भाजपा जिलाध्यक्ष पर चलाया था गोली

पटना के कुख्यात क्रिमिनल टकला को ASP लिपि सिंह ने दबोचा, भाजपा जिलाध्यक्ष पर चलाया था गोली

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इस कड़ी में पटना पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात क्रिमिनल टकला को अरेस्ट कर लिया हालांकि इस दौरान अपराधी चुहरी कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. 




पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देते हुए ASP लिपि सिंह ने बताया कि पटना पुलिस को पिछले दो सालों से तलाश थी. हाल ही में उसने लूट जैसी बड़ी कई वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात टकला अपने साथी चुहरी कुमार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार नेफौरन कार्रवाई करते हुए दोनों कुख्यात अपराधियों को घेर लिया. स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से दोनों अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. काफी देर तक चूहे बिल्ली की इस खेल में कुख्यात क्रिमिनल टकला पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि उसका साथी अपराधी चुहरी कुमार चकमा देकर भागने में सफल रहा.

एएसपी लिपि सिंह ने आगे बताया कि क्रिमिनल टकला के ऊपर आर्म्स एक्ट और लूट के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. इसने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का मर्डर करने का कोशिश किया था. जिसे आज पुलिस अरेस्ट करने में सफल रही. पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली भी बरामद किया है.