ASP लिपि सिंह ने कुख्यात अपराधी पम्पाल सिंह को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ASP लिपि सिंह ने कुख्यात अपराधी पम्पाल सिंह को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध को पुलिस कंट्रोल करने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने भारी मात्रा में हथियार के साथ इलाके के कुख्यात अपराधी पम्पाल सिंह को दबोचा. पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 



घटना पटना जिले के बाढ़ थाना इलाके की है. जहां दाहौर गांव में पुलिस ने कुख्यात अपराधी पम्पाल सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि पम्पाल सिंह पर बाढ़ थाने में कई मामले दर्ज हैं. कुछ ही दिन पहले पम्पाल सिंह ने टेंट व्यवसाई राधा रमन सिंह को गोली मारी थी. जिसमें उसकी बाल-बाल जान बची थी. उसके बाद फिर से पम्पाल सिंह ने व्यवसाई के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. 


 ASP लिपी सिंह ने बताया कि पुलिस को इसकी लगातार तलाश थी. कई दिनों से इसके बारे में पता लगाया जा रहा था. अचानक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पम्पाल सिंह अपने घर के बगल के एक गौशाला में सोया हुआ है. सूचना मिलने के बाद बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने फौरन कार्रवाई करते हुए पम्पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 17 कारतूस और दो देसी कट्टा भी बरामद किया.