ASP के ऊपर विभागीय कार्रवाई, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

ASP के ऊपर विभागीय कार्रवाई, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां गृह विभाग की और से एक नई अधिसूचना जारी की गई है. बिहार सरकार ने पटना अपराध अनुसंधान विभाग के एएसपी और बेगूसराय के तत्कालीन डीएसपी राजेश कुमार के ऊपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.


गृह विभाग की ओर से जारी इस नई अधिसूचना के मुताबिक डीएसपी के ऊपर लगे आरोपों को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बेगूसराय के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार से अपने बचाव को लेकर लिखित बयान मांगा गया है. जनवरी 2016 में बेगूसराय के नगर थाना में कांड संख्या 53/16 दर्ज किया गया था. इस मामले में आर्म्स एक्ट के आलावा 302 और 307 धारा लगाए गए थे.


इसी मामले में मुख्य आरोपी हीरा चौधरी और नवीन चौधरी के खिलाफ जांच कर प्रतिवेदन-2 निर्गत किया गया था. इसी मामले में तत्काली डीएसपी राजेश कुमार की ओर से कोई कार्रवाई एक साल तक नहीं की. ऐसा कर डीएसपी ने पुलिस हस्तक नियम का उल्लंघन किया. हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर मामले में उनकी गैरजिम्मेदाराना इस हरकत के कारण विभागीय कार्रवाई संचालित की जा रही है.