1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 04:09:04 PM IST
- फ़ोटो
DESK : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दो नकली किन्नरों की असली किन्नरों ने पिटाई कर दी. दरअसल, दोनों नकली किन्नर बधाई मांगने निकले थे और रास्ते में उनका पाला असली किन्नरों से पड़ गया. फिर क्या था, असली किन्नरों ने न सिर्फ नकली की चप्पल से जमकर धुनाई कर दी बल्कि उनके सिर मुंडवाकर उन्हें सड़क पर घुमाया.
नकली किन्नरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है. मामला बागपत शहर में कोतवाली की टटीरी पुलिस चौकी के बाहर का है. सबसे हैरत की बात यह है कि पूरी वारदात पुलिसवालों के सामने हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही थी.

बाद में दोनों नकली किन्नरों को पीटते हुए किन्नर पुलिस चौकी ले गई जहां फिर से पुलिसकर्मियों के सामने उनकी चप्पलों से धुनाई की गई. दरअसल, किन्नरों के भेष में दो नकली किन्नर बधाई मांग रहे थे तभी इसकी सूचना किसी ने उस इलाके के किन्नर को दे दी.

इसके बाद असली किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी.