कोरोना अपडेट : एशिया में टॉप पर पहुंचा भारत, देश में एक लाख 60 हजार केस

कोरोना अपडेट : एशिया में टॉप पर पहुंचा भारत, देश में एक लाख 60 हजार केस

DELHI : कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत एशिया के अंदर टॉप पर पहुंच गया है। देश के अंदर कोरोना के अब तक 1 लाख 60 हजार मामले सामने आ चुके हैं और दुनिया भर के संक्रमण की लिस्ट में भारत 9 वें पायदान पर है। भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 4531 लोगों की मौत हो चुकी है। 86110 एक्टिव केस हैं जबकि 67 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 


भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में तुर्की को भी पीछे छोड़ दिया है। तुर्की को पीछे छोड़ने के बाद भारत एशिया में सबसे ऊपर पहुंच चुका है। जिस चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला वहां भी इतने मामले सामने नहीं आए जितने भारत में आ चुके हैं। चीन में कोरोना वायरस के 82 हजार मामले सामने आए हैं और भारत में इससे लगभग दोगुना केस सामने आ चुके हैं। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 57 हजार कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। यहां लगभग 1900 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावे दिल्ली में 15,000 से ज्यादा कोरोना के केस आये हैं यह 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना के 15195 मामले आए हैं यहां मरने वालों की तादाद 938 है। तमिलनाडु में कोरोना के 18545 केस सामने आए हैं यहां 133 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 4703 संक्रमण के मामले आए हैं 173 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में 6991 मामले सामने आए हैं यहां 183 लोगों की मौत हुई है जबकि पश्चिम बंगाल में 4192 मामले सामने आए हैं यहां 289 लोगों की मौत हो चुकी है।