PATNA : राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने पिछले तीन दशक से बिहार में सत्ता पर काबिज रहने वाले नेताओं के ऊपर बड़ा हमला बोला है. आशुतोष ने कहा कि बिहार में पिछले तीन दशक से जेपी लोहिया और कर्पूरी के चेलों का राज रहा. लेकिन इन सभी ने मिलकर प्रदेश की जनता को केवल धोखा दिया है. बिहार की जनता कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
भूमिहार ब्राहमण एकता मंच से शुरुआत कर राजनीति में आए आशुतोष कुमार ने कहा कि यह बेहद दुखद बात है कि दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले बिहार के लोगों को बिहार के अंदर प्रवासी कहा गया. सरकार 20 लाख प्रवासियों का आंकड़ा बता रही है. जो वास्तव में 40 लाख से भी ज्यादा है. रोजगार देने का दावा करने वाले केवल कागजी बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि बाहर से आए हमारे गरीब साथी फिर वापस जाने को मजबूर हैं. आशुतोष कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नशा मुक्ति दहेज बंदी और जल जीवन हरियाली जैसे मुद्दों पर सरकारी खजाना लूट आने वाली सरकार के मुंह पर कोरोना वायरस एक जोरदार तमाचा है. राज्य में कोरोना वायरस बेहद खतरनाक हैं और सरकार कुछ भी नहीं कर रही.
आशुतोष कुमार के राजनीतिक तौर पर सक्रिय होने के बाद आज भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर जयंत कांत वक्त और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर विकास प्रसून और भल्ला को जिम्मेदारी दी गई है.