PATNA : छपरा और हाजीपुर में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुईं. भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए ऑन दी स्पॉट चार लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी. लेकिन आपको जान कर ताज्जुब होगा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को 4 लोगों की मौत की घटना छोटी मोटी लगती है.
9 घंटे के अंदर छपरा और हाजीपुर में भीड़ ने 4 लोगों की बेहरमी से पीट पीटकर हत्या कर दी लेकिन दिल्ली दरबार से फुर्सत माने के बाद पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को यह छोटी घटना लगती है.
https://youtu.be/UnGZE8HD9p8
छपरा के बनियापुर में चोरी के आरोप में तीन लोगों को दरिंदगी की हदें पार करते हुए मार दिया गया इलाके के डीएसपी अजय कुमार सिंह इसे मॉब लिंचिंग में हुई वारदात का नाम देते हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को यह छोटी घटना लगती है. वैशाली में एक चोर की भीड़ ने बेरमही से पीट पीट कर हत्या कर दी लेकिन ये घटना भी अश्विनी चौबे को छोटी लगती है.
दरअसल शनिवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मॉब लिंचिंग दुखद घटना है लेकिन छोटी मोटी घटनाओं को मॉब लिंचिंग से जोड़ना गलत है. तो सवाल यह उठता है कि बिहार में 9 घंटे के अंदर मॉब लिंचिंग में 4 हत्याएं हो जाना क्या अश्विनी चौबे के लिए छोटी घटना है? अश्विनी चौबे के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में यह सवाल पूछा जाने लगा है कि आखिर कितनी मौतों के बाद अश्विनी चौबे ऐसी घटनाओं को बड़ी घटना मानेंगे?
पटना से राजन की रिपोर्ट