DESK: असम में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए परीक्षा सरकार कराने वाली थी, लेकिन परीक्षा से पहले बीजेपी नेता ने पेपर लीक करा दिया. जब पुलिस ने शिकंजा कसा तो वह फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को गिफ्तार कर लिया है.
1 लाख रुपए था इनाम
पेपर लीक के बाद बीजेपी नेता दिबान डेका फरार हो गया था. जिसके बाद असम पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इस मामले में पुलिस ने पूर्व डीआईजी पीके दत्ता को भी आरोपी बनाया है.
कई सालों से जुड़ा है बीजेपी से
पुलिस ने पुलिस ने दिबान डेका को बाला जी जिले से गिरफ्तार किया. दिबान डेका लंबे खुद को लंबे समय से बीजेपी के साथ काम करने का दावा करता है. फिलहाल में वह बीजेपी के किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य है. असम पुलिस ने इस मामले में अबतक 20 आरोपियों को गिरप्तार कर चुकी है. 10 दिन पहले 21 सितंबर को पेपर लीक हुआ था. बता दें कि असम पुलिस में 587 पुलिस सब इंस्पेक्टरों की नियुक्ति होने वाली थी, लेकिन परीक्षा से पहले से इसका पेपर सोशल मीडिया में लीक हो गया. जिसके बाद 20 सितंबर को परीक्षा रद्द कर दी गई.