1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jan 2020 01:08:22 PM IST
- फ़ोटो
GUWAHATI: असम सरकार को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक साथ 644 उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया है. पूर्वोत्तर राज्यों में हिंसा फैलाने वाले 8 संगठनों के 644 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. ये सभी उग्रवादी लंबे समय से कई घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. सुरक्षाबलों को काफी वक्त से इन सब की तलाश थी.
उग्रवादियों ने बड़ी संख्या में हथियारों के साथ सरेंडर किया है. 177 हथियारों के साथ उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस के मुताबिक उल्फा (आई), एनडीएफबी, आरएनएलएफ, केएलओ, भाकपा (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के 644 सदस्यों ने सरेंडर किया है.
सभी 644 उग्रवादियों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने के बाद पुलिस महानिदेशक ज्योति महंता ने बताया कि राज्य के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है.