नये साल पर सरकार की ओर से लड़कियों को 'गोल्ड गिफ्ट', इस राज्य की हर दुल्हन को मिलेगा 10 ग्राम सोना

नये साल पर सरकार की ओर से लड़कियों को 'गोल्ड गिफ्ट', इस राज्य की हर दुल्हन को मिलेगा 10 ग्राम सोना

DELHI: नये साल में असम की लड़कियों को राज्य सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. 1 जनवरी 2020 से असम की दुल्हनों को सरकार 10 ग्राम सोना देगी. असम सरकार ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’  के तहत दुल्हन को 10 ग्राम सोना गिफ्ट में देगी.


राज्य सरकार ने इसकी घोषणा कुछ दिन पहले की थी. इस स्कीम को असम में 1 जनवरी 2020 से लागू कर दिया जाएगा. वहीं इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.  इन शर्तों के मुताबिक शादी के वक्त लड़की की उम्र कम से कम 18 साल और लड़के की 21 साल होनी चाहिए. लड़की ने कम से कम 10वीं तक की पढ़ाई की हो. इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत दुल्हन की शादी का रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है.


इस स्कीम का फायदा उन्हीं को मिलेगा जिसके परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपये से कम हो, वहीं इस योजना का लाभ लड़की की पहली बार शादी पर ही मिलेगा. इस स्कीम के तहत लाभार्थी को सोने के गहने सीधे तौर पर नहीं दिये जाएंगे. शादी के रजिस्ट्रेशन और उसके वेरिफिकेशन के बाद 30,000 रुपये दुल्हन के बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे. पैसे अकाउंट में आने के बाद लड़की को सोने की खरीद की रसीद सरकार को देनी होगी. खाते में आये पैसों का इस्तेमाल दुल्हन किसी और चीज पर नहीं कर सकेगी.