असम के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, कोरोना से हारे तरुण गोगोई

1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Nov 2020 06:08:46 PM IST

असम के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, कोरोना से हारे तरुण गोगोई

- फ़ोटो

DESK : असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन हो गया है. 84 साल के तरुण गोगोई कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी.


असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमानता बिसवा सरमा ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन की जानकारी दी है. पिछले दिनों करना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगातार कई नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनकी सेहत की जानकारी ली थी. तरुण गोगोई के बेटे और सांसद गौरव गोगोई ने 21 नवंबर को ही ये ख़बर ट्विटर के ज़रिए दी थी कि उनके पिता के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सर्मा अस्पताल में तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई के साथ मौजूद थे. 


असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने खुद अपने कई कार्यक्रम रद्द करके गोहाटी लौट कर उनके सेहत के बारे में जानकारी ली थी. तरुण गोगोई का जन्म 1 अप्रैल 1936 को असम में हुआ था. उनके पिता डॉक्टर थे.