आर्यन के खिलाफ पटना पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, रूपेश मर्डर केस का है आखिरी आरोपी

आर्यन के खिलाफ पटना पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, रूपेश मर्डर केस का है आखिरी आरोपी

PATNA : पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के आखिरी आरोपी आर्यन के खिलाफ पटना पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले में आर्यन जयसवाल की गिरफ्तारी सबसे आखिर में हुई थी. पुलिस ने उसके खिलाफ अब एक सौ पन्नों की चार्जशीट दायर की है. अब तक के पटना पुलिस की तरफ से मुख्य आरोपित ऋतुराज समेत तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. 


पटना पुलिस की तरफ से जो चार्ज सीट दायर की गई है, उसके मुताबिक आर्यन रूपेश सिंह की हत्या के दौरान बाइक चला रहा था. आर्यन और पुष्कर नाम के आरोपी बाइक चला रहे थे. जबकि ऋतुराज और सौरव ने रूपेश सिंह को गोली मारी थी. हत्या के बाद सभी आरोपी देवघर भाग गए थे और वहां पूजा-अर्चना की थी. पटना के शास्त्री नगर थाना इलाके में रूपेश सिंह की हत्या उनके अपार्टमेंट के गेट पर ही कर दी गई थी. 


11 जनवरी को हुई इस घटना के बाद पटना पुलिस ने 2 फरवरी को मुख्य आरोपी ऋतुराज को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने रूपेश सिंह की हत्या के पीछे और रोडवेज की वारदात को कारण बताया. हालांकि यह बात बहुत लोगों के गले नहीं उतरी लेकिन पुलिस ने बाद में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया.


24 मार्च को पटना पुलिस ने दूसरे आरोपी सौरव कुमार उर्फ पवन को गिरफ्तार किया. चारों ने ऋतुराज के साथ मिलकर रूपेश पर गोलियां चलाई थी. 5 अप्रैल को पुलिस ने जयशंकर और पुष्कर को गिरफ्तार किया और बीते 11 जुलाई को आर्यन जयसवाल की गिरफ्तारी हो गई.