लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, अरुणाचल की 60 में से 46 सीटों पर कब्जा जमाया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Jun 2024 04:55:42 PM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, अरुणाचल की 60 में से 46 सीटों पर कब्जा जमाया

- फ़ोटो

DESK: लोकसभा चुनाव के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी ने अरुणाचल के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। विधानसभा की 60 सीटों में से 46 पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है।


बीजेपी के 46 उम्मीदवारों में से 10 निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। कुल मिलाकर पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी को पांच सीटें, एनसीपी को तीन, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को दो और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है।


अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत बीजेपी के 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम दोरजी खांडू के बेटे हैं। बता दें कि अरुणाचल में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। सात विधायकों के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू दूसरे स्थान पर रही थी।