अरुणाचल प्रकरण पर डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद बोले.. हमारा काम सरकार चलाना, संगठन को नेतृत्व देखता है

अरुणाचल प्रकरण पर डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद बोले.. हमारा काम सरकार चलाना, संगठन को नेतृत्व देखता है

PATNA: अरूणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों को बीजेपी द्वारा तोड़ने के सवाल पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इसका असर बिहार में सरकार पर पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि हमारा काम सरकार चलाना है. बाकी काम देखना संगठन का है. 

बीजेपी में दो स्तर से होता है काम

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी में दो स्तर से काम होता है. एक सरकार चलाना होता है और दूसरा संगठन को चलाना होता है. बिहार में हमारा काम सिर्फ सरकार चलाना है. संगठन चलाने का काम केंद्रीय नेतृत्व देखता है. 

रिश्ता नहीं होगा खराब

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अरूणाचल को लेकर बिहार में रिश्ते खराब नहीं होंगे. क्योंकि बिहार मे जेडीयू के साथ 15 साल पुराना रिश्ता है. आने वाले समय में भी रिश्ते और मजबूत होंगे. इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. अरूणाचल की तरह ऐसे कई मौके आते रहते हैं. लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ता है. नीतीश कुमार से बातचीत करने के सवाल पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सारे घटनाक्रम को केंद्रीय नेतृत्व देख रहा है. वह इस पर बात करेगा.