पहले नाबालिग से की रेप की कोशिश...फिर खाई जेल की हवा, अब बाहर निकलने पर लड़की की मां का किया कत्ल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jan 2020 12:27:37 PM IST

पहले नाबालिग से की रेप की कोशिश...फिर खाई जेल की हवा, अब बाहर निकलने पर लड़की की मां का किया कत्ल

- फ़ोटो

KANPUR: पूरे देश में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही अपराध की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. यूपी के कानपुर से ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां कुछ लड़कों ने पहले एक नाबालिग से रेप करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी, फिर अपराधी जब जेल से छूटे तब उन्होंने लड़की की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूरी घटना कानपुर के चकेरी की है. 


बताया जा रहा है कि रेप की कोशिश के आरोपियों ने जमानत पर छूटने के बाद पीड़िता की मां और मौसी पर हमला कर दिया. आरोपियों ने अपने जूतों से पीड़िता का मां का सिर कुचल दिया. बताया जा रहा है कि छेड़खानी के मामले में गवाही देने के कारण आरोपियों ने दोनों की बुरी तरह से पिटाई की. ये घटना 9 जनवरी की है.  


इस घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान 17 जनवरी को पीड़िता की मां की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में परवेज और आबिद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.