आर्म्स डीलिंग के दौरान धराये पांच हथियार तस्कर, 6 देसी कट्टा और 16 गोलियां भी बरामद

आर्म्स डीलिंग के दौरान धराये पांच हथियार तस्कर, 6 देसी कट्टा और 16 गोलियां भी बरामद

MUNGER : मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर  की गई कार्रवाई के दौरान हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. आर्म्स डीलिंग के दौरान हुई कार्रवाई में 6 देसी कट्टा और 16 गोलियां भी बरामद की गई. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि जिला आसूचना इकाई और मुफस्सिल थाना पुलिस ने कृषि विज्ञान केंद्र के समीप छापामारी कर पांच हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए हथियार तस्करों के पास से छह कट्टा व 16 कारतूस बरामद किये गए हैं. 


मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार पांचों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कृषि विज्ञान केंद्र से सटे मैदान में कुछ लोग बैठे हुए हैं, जहां हथियार की खरीद फरोख्त हो रही है. सूचना के सत्यापन को लेकर मुफस्सिल गश्ती पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखकर एक व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लेकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में छह कट्टा व 16 कारतूस बरामद किये गए. 


पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी संजय कुमार, मय गांव निवासी नागो यादव, बाकरपुर निवासी मु. रब्बानी, मिल्की गांव निवासी अशोक कुमार एवं लखीसराय जिले के मैदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार हथियार तस्करों ने बताया कि लखीसराय का राजेश कुमार हथियार खरीदने के लिए आया हुआ था. इन चारों ने मिलकर उसे हथियार मुहैया कराने के लिए यहां पर बुलाया था. चुनाव को लेकर राजेश हथियार खरीदने के लिए मुंगेर आया हुआ था.