'अरे भक उनको थोड़े बोले थे ... ', जनता दरबार में अधिकारी ने लगाया मंत्री को फ़ोन तो भड़क गए CM नीतीश, जानिए क्या है पूरा मामला

'अरे भक उनको थोड़े बोले थे ... ',  जनता दरबार में अधिकारी ने लगाया मंत्री को फ़ोन तो भड़क गए CM नीतीश, जानिए क्या है पूरा मामला

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो सप्ताह बाद आज एक बार फिर से जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद है। सीएम यहां राज्य के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की फरियादों को सुन रहे हैं और उसका निपटारा भी कर रहे हैं। इसी  कड़ी में सीएम के पास एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। उसके बाद उसकी शिकायत सुन सीएम ने अपने बगल में खड़े अधिकारी को फोन लगाने का आदेश दिया।  जिसके बाद जो हुआ वो अपने आप में एक अलग कहानी बयां कर रही है। 


दरअसल, सीएम के आदेश पर उनके बगल में खड़े अधिकारी फ़ोन का रिसीवर उठा लेते है तो नंबर डायल करने से पहले सीएम से पूछते हैं कि गृह सचिव जी को फोन लगाना है ना। जिसके बाद सीएम कहते हैं अरे मंत्री जी को। जिसके बाद अशिकारी बोलते हैं माननीय मंत्री विजय चौधरी जी को।  जिसके बाद सीएम बोलते हैं, अरे नहीं नहीं बगल में जो बैठे हुए हैं उनको फोन लगाइए मंत्री जी को। बैठे हुए हैं ना माननीय मंत्री।


इसके बाद भी नीतीश के अधिकारी उनके इशारों की बात को समझ नहीं पाएं तो वापस से सवाल किया कि माननीय मंत्री विजय चौधरी जी हैं उन्हीं को फोन लगाना है। जिसके बाद सीएम ने जवाब दिया फ़ोन लगाइए न। इसके बाद अधिकारी फोन लगाने लगे । इसके बाद सीएम नीतीश कुमार को फोन दिया गया तो सीएम नीतीश ने पूछा किनको फोन लगाए है ? 


अधिकारी ने कहा - जी विजय चौधरी जी तो सीएम फोन झटक कर बोले ...  अरे धत उनको थोड़े बोले हैं आपको फोन लगाने। उसके बाद सीएम नीतीश के बगल में खड़े अधिकारी भी असमंजस में पड़ गए। हालांकि, बाद में बगल में खड़े एक अधिकारी ने कहा कि, अरे अपर मुख्य सचिव जी को फ़ोन लगाइए,  सिद्धार्थ जी को। उसके बाद सीएम ने कहा,- अरे हां सिद्धार्थ को फोन लगाइए, आप किसको फोन लगा देते हैं।