आरा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव

आरा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव

ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां भोजपुर पुलिस की टीम पर उपद्रवियों ने जानलेवा हमला किया है. रोड एक्सीडेंट की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर जमकर पथराव किया है. हालांकि अब तक किसी भी पुलिसवाले की हताहत की कोई सूचना नहीं है. 


घटना भोजपुर जिले के संदेश थाना इलाके की है. जहां अखगांव में पुलिस की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया है. पुलिस की टीम पर जमकर पत्थरबाजी की है. हालांकि अलर्ट रहने के कारण किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक रोड एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया था. 


सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम जाम हटाने के लिए घटनास्थल पहुंची थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने टीम पर ही हमला कर दिया. असामाजिक तत्व पुलिस टीम को  देखते ही अचानक से पत्थरबाजी शुरू कर दिए. घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.