आरा जेल में बंद खुर्शीद मियां के भाई का मर्डर, अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

आरा जेल में बंद खुर्शीद मियां के भाई का मर्डर, अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

ARA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा ऐसे जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात आरा नगर थाना इलाके के रागढिया की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक युवक कहीं जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने रास्ते में ही उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सोनू के रूप में की गई है. सोनू आरा जेल में बंद खुर्शीद मियां का छोटा भाई बताया जा रहा है. 


हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद क्रिमिनल हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. फ़िलहाल भारी संख्या में पुलिसवाले इलाके में कैंप कर रहे हैं.