1st Bihar Published by: K.K.SINGH Updated Fri, 10 Jul 2020 10:59:43 AM IST
- फ़ोटो
ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां स्कार्पियों सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक शख्स को मौते के घाट उतार दिया है, वहीं दो और लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी घायलोंं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामला आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर पंचायत के दर्शन छपरा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार फाइनांस में लिए ट्रैक्टर को लेकर विवाद में वारदातो को अंजाम दिया गया है.
विवाद होने के बाद स्कार्पियों सवार बदमाश फायरिंग करने लगे. जिसमें एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है.