ARA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने एक मिठाई दुकानदार समेत दो लोगों का मर्डर कर दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के शाहपुर थाना इलाके की है. जहां बड़ी मठिया के पास अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान मिठाई दुकानदार जीतेन्द्र महतो और उसके एक कर्मी के रूप में की गई है. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. शाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.