आरा में हिस्ट्रीशीटर खुर्शीद के भाई की हत्या पर बवाल, आक्रोशित लोगों ने आरोपी की बहन के घर में लगाई आग, जमकर की तोड़फोड़

आरा में हिस्ट्रीशीटर खुर्शीद के भाई की हत्या पर बवाल, आक्रोशित लोगों ने आरोपी की बहन के घर में लगाई आग, जमकर की तोड़फोड़

ARA : हिस्ट्रीशीटर खुर्शीद भाई के छोटे भाई की हत्या के बाद आरा में लोगों के अंदर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. शहर में आक्रोशित लोगों ने देर रात काफी उपद्रव मचाया. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी की बहन के घर जमकर तोड़फोड़ की और उसके घर को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद उसका घर धूं -धूं कर जल उठा. मुहल्लेवालों और पुलिस की मदद से आग पर फौरन काबू पाया गया. 


शनिवार की देर शाम आरा टाउन थाना इलाके के रामगढ़िया मोड़ के पास चार अपराधियों ने हिस्ट्रीशीटर खुर्शीद के भाई सोनू कुरैशी (20) का मर्डर कर दिया था. वारदात के बाद चारो अपराधी भाग निकले. हत्या के बाद देर शाम नाराज लोगों ने शीशमहल-धरहरा पथ पर भी जमकर बवाल काटा था. आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक उपद्रव के दौरान असामाजिक तत्वों की ओर से दो राउंड फायरिंग भी की गई. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. बता दें कि मृतक सोनू कुरैशी (20) मोहम्मद जमील कुरैशी का बेटा है. मृतक का बड़ा भाई खुर्शीद कुरैशी दोहरे मर्डरकांड में फ़िलहाल आरा जेल में बंद है. भोजपुर एसपी ने परिजनों को आश्वाशन दिया है कि जल्द ही सोनू के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.