ARA: सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रा नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर आरा में हमला हुआ है. हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. यह घटना गजराजगंज थाना के बीबीगंज के पास की हैं.
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, जबरन कई प्रेमी युगल की पार्क में कराई शादी
हमले के बाद पुलिस पहुंची
हमले के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और काफिला को आगे बढ़ाया हैं. बताया जा रहा है कि कन्हैया बक्सर से आरा कार्यक्रम में आ रहे थे. इस दौरान ही बीबीगंज के पास हमला किया गया है. आरा के रमना मैदान में आज कन्हैया कुमार का कार्यक्रम हैं. इसमें वह लोगों को संबोधित करने वाले थे.
कई जगहों पर हो चुका है हमला
कन्हैया कुमार एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा पर निकले हुए हैं. कन्हैया की यात्रा भितहरवा से शुरू हुई है. इस यात्रा के दौरान हर जिले का कन्हैया दौरा कर रहे और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. यह सभा पटना के गांधी मैदान में खत्म होगी और इस दिन रैली होगी. इस यात्रा के दौरान ही छपरा, सुपौल और कटिहार में कन्हैया के काफिले पर हमला हो चुका है.
इसको भी पढ़ें: कन्हैया के काफिले ने कई बाइक सवारों को कुचला, पथराव के बाद गाड़ी छोड़ भागे कन्हैया कुमार