ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा हो रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात भोजपुर पुलिस के जवान उस वक्त मुंह देखते रह गए. जब शौच का बहाना बनाकर अपराधी 'दारोगा' पुलिस के आंखों के सामने हथकड़ी लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद भोजपुर पुलिस के काम करने के तरीके पर उंगलियां उठ रही हैं.
घटना आरा नवादा थाना इलाके के सदर अस्पताल की है. जहां एक अपराधी दारोगा कुमार पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी लेकर भाग गया. फरार होने वाला अपराधी दारोगा कुमार आरा के अनाईठ मोहल्ला के रहने वाले सुरेश चौधरी का बेटा है. पुलिस ने उसे छेड़खानी के मामले में अरेस्ट किया था. जिसे मेडिकल के लिए शनिवार को आरा सदर अस्पताल लाया गया था.
दिनदहाड़े हथकड़ी लेकर अपराधी के फरार होने के बाद भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक शौच का बहाना बनाकर दारोगा पुलिस कस्टडी से फरार हुआ है. दारोगा कुमार चौधरी पड़ोस के एक घर में गंदी नियत से घुसा था. जिसके ऊपर पीड़ित परिवार ने चोरी और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है. भोजपुर पुलिस अब फरार अपराधी दारोगा को तलाश रही है.