आरा में मर्डर, BJP नेत्री के पति को अपराधियों ने मारी गोली

आरा में मर्डर, BJP नेत्री के पति को अपराधियों ने मारी गोली

ARA :  मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. चुनाव परिणाम आने से पहले कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बिहार में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती हैं. समस्तीपुर में राजद नेत्री के बेटे की हत्या के बाद आरा से एक घटना सामने आई है. आरा शहर में अपराधियों ने बीजेपी की महिला नेता के पति का मर्डर कर दिया है. भोजपुर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात आरा शहर के टाउन थाना इलाके की है. जहां सुंदरनगर मोहल्ले के मोड़ पर सोमवार की शाम अपराधियों ने एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. जिनकी पहचान भाजपा की आरा नगर की मंडल अध्यक्ष नीलू देवी के पति एडवोकेट प्रीतम सिंह के रूप में की गई है. प्रीतम सिंह सुंदरनगर मोहल्ले में ही रहते हैं, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोर्ट का काम निपटाने के बाद अधिवक्ता प्रीतम नारायण सिंह बाइक से अपने आवास लौट रहे थे. वकील जैसे ही अपने मोहल्ले की मोड़ पर पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंची और उन पर दो गोलियां दाग दी. उसके बाद दोनों भाग निकले.


इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दो की संख्या में अपराधी एक बाइक पर आए थे जो वारदात को अंजाम देकर आराम से भाग निकले. पुलिस को मौके से पिस्टल की गोली का दो खोखा मिला हैं.  शुरुआती जांच में इस घटना को भूमि विवाद व आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. एसपी हर किशोर राय के अनुसार कुछ क्लू मिला है. छानबीन चल रही है. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है.