ARA: इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है.
घटना नवादा थाना इलाके के अनाइठ गांव के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की है. जहां 6 की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 लाख 26 हजार रुपए की बैंक डकैती को अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी तक रकम की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. इस दौरान अपराधियों ने बैंक के मैनेजर को भी राइफल की बट से मारकर घायल कर दिया है.
घटना के बाद डकैती की सूचना बैंक मैनेजर ने स्थानीय थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.